हेल्थ कार्ड कैसे बनाये ?
{Registration} One Nation One Health Card 2024, one nation one health card online registration, one india one health card apply online,
15 अगस्त, 2020 को मोदी सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर भारत के सभी नागरिकों का स्वास्थ्य सशक्तिकरण करने के लिए आधिकारीक तौर पर {Registration} One Nation One Health Card 2024 को लांच किया गया है जिसके तहत सभी रोगियों को 14 अंको व क्यू-आर कोड वाला हेल्थ कार्ड दिया जायेगा जिसमें रोगी की पूरी मेडिकल हिस्ट्री होगी जिसकी वजह से उन्हें अब अपने साथ कोई दस्तावेज नहीं ले जाना पड़ेगा और इस प्रकार अब हमारे भी रोगी आसानी से कहीं भी अपना इलाज करवा पायेंगे और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य है।
अंत में, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे सभी पाठक और आवेदक इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके आसानी से अपना स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, इस लेख में, हम आपको एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य कार्ड 2024, एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण, एक इंडिया वन हेल्थ कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करते हैं और हेल्थ कार्ड कैसे बनाते हैं, इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेगा, जिसके लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।
{Registration} One Nation One Health Card 2024– संक्षिप्त परिचय
योजना का नाम क्या है? | One Nation One Health Card 2024 |
योजना का शुभारम्भ किसने किया? | भारत सरकार। |
योजना का उद्धेश्य क्या है? | देश के सभी नागरिकों का स्वास्थ्य सशक्तिकरण करना। |
योजना का लाभ / फायदा क्या है? | सभी रोगी देश के किसी भी हिस्से में, अपना इलाज करवा पायेंगे बिना किसी कागज के। |
योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा? | भारत के सभी नागरिको इसका लाभ मिलेगा। |
योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया क्या है? | ऑनलाइन व ऑफलाइन। |
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक क्या है? | यहां पर क्लिक करें |
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर क्या है? | 14555 |
One Nation One Health Card 2024 क्या है?
देश के सभी नागरिकों का सतत व सर्वांगिन स्तर पर स्वास्थ्य सशक्तिकरण हो सके इसके लिए मोदी सरकार द्धारा 15 अगस्त, 2020 One Nation One Health Card 2024 का शुभारम्भ कर दिया गया है जिसके तहत ना केवल सभी रोगियों को उनका 14 अंको व क्यू आर कोड वाला हेल्थ कार्ड प्रदान किया जायेगा बल्कि उनका स्वास्थ्य सशक्तिकरण किया जायेगा ताकि पूरे भारत का स्वास्थ्य विकास हो सकें और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकें।
जानिए गूगल से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
{Registration} One Nation One Health Card 2024 का मौलिक लक्ष्य क्या है?
पहले हमारे सभी रोगियों को जब ईलाज के लिए कहीं दूसरी जगह जाना पड़ता था तो उन्हें अपने साथ बड़े पैमाने पर अपने ईलाज से संबंधित सभी दस्तावेजों को संभालकर ले जाना पड़ता था और यदि कोई दस्तावेज खो जाता था तो रोगी के इलाज में काफी दिक्कत आती थी और इसी मौलिक समस्या के समाधान के लिए मोदी सरकार द्धारा One Nation One Health Card 2024 को जारी कर दिया गया है जिसके तहत सभी रोगियों को 14 अंको व क्यू-आर कोड वाला हेल्थ कार्ड दिया जायेगा जिसमें रोगी की पूरी मेडिकल हिस्ट्री होगी जिसकी वजह से उन्हें अब अपने साथ कोई दस्तावेज नहीं ले जाना पड़ेगा और इस प्रकार अब हमारे भी रोगी आसानी से कहीं भी अपना इलाज करवा पायेंगे और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य है।
One Nation One Health Card 2024 – लाभ व विशेषतायें क्या है?
अब हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से आपको विस्तार से One Nation One Health Card 2024 के लाभों व विशेषताओँ के बारे में बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-
- योजना के तहत जारी हेल्थ कार्ड में, रोगी के का पूरा डाटा डिजीटली स्टोर करके रखा जायेगा,
- इस हेल्थकार्ड में स्टोर अपनी जानकारी के बल पर रोगी किसी भी अस्पताल में अपना उपचार करवा सकता है,
- सरकार द्धारा One Nation One Health Card 2024 का भली भांति क्रियान्वयन हो इसके लिए कुल 500 करोड़ रुपयो का बजट जारी किया गया है,
- हम, आप सभी को बता दें कि, One Nation One Health Card 2024 के तहत जारी इस हेल्थ कार्ड से चिकित्सा के क्षेत्र में, व्यापक क्रान्ति का शुभारम्भ होगा,
- और देश के सभी नागरिकों का सतत व सर्वांगिन स्वास्थ्य सशक्तिकरण होगा आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको One Nation One Health Card 2024 के सभी लाभों व विशेषताओँ के बारे में, बताया।
{Registration} One Nation One Health Card 2024 – हेल्थ कार्ड की विशेषता क्या है?
आइए अब हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से आप सभी को विस्तार से One Nation One Health Card 2024 के तहत जारी हेल्थ कार्ड की विशेषताओँ के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-
- One Nation One Health Card 2024 के सभी लाभार्थियों को हेल्थ कार्ड प्रदान किया जायेगा,
- हेल्थ कार्ड में, एक क्यू-आर कोड होगा जिसे हॉस्पीटल व क्लीनिकों द्धारा रोगी की इच्छा पर स्कैन करके उनकी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी,
- इस हेल्थ कार्ड में, रोगी के रोग से संबंधित सभी जानकारी दर्ज होगी जिसे रोगी की इच्छा के बाद ही डॉक्टर्स द्धारा देखकर रोगी का उपचार किया जा सकेगा,
- इस हेल्थ कार्ड पर कुल 14 अंको का एक विशेष कोड़ होगा जिसे रोगी का विशेष यूनीक आई.डी कहा जाता है,
- हमारे सभी लाभार्थियों को अपने हेल्थ कार्ड्स को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा आदि।
उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से One Nation One Health Card 2024 के तहत जारी हेल्थ कार्ड की विशेषताओँ के बारे में, बताया।
10 बातें घर-परिवार में खुशहाली रखने के लिए
One Nation One Health Card 2024 – किन पात्रताओं व दस्तावेजों की जरुरत होगी?
इस योजना में, आवेदन करने व इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आप सभी को कुछ दस्तावेजो व पात्रताओँ की पूर्ति करनी होगी जैसे कि –
- पात्रता के तौर पर सभी आवेदक, अनिवार्य तौर पर भारत के मूल निवासी होने चाहिए,
- दस्तावेजो के तौर पर सभी आवेदकों के पास आधार कार्ड होना चाहिए,
- राशन कार्ड,
- बैंक खाता पासबुक,
- चालू मोबाइल नंबर और
- ताजा पास पोर्ट साइज फोटो आदि।
उपरोक्त सभी दस्तावेजों व पात्रताओँ की पूर्ति के बाद हमारे सभी आवेदक, इस कल्याणकारी योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
One india one health card apply online?
देश के हमारे सभी पाठक आसानी से अपने हेल्थ कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
- सबसे पहले हमारे सभी आवेदकों को इस लिंक – https://nha.gov.in/ पर क्लिक करके इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- होम – पेज पर आने के बाद आपको अपने कम्प्यूटर स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करना होगा जहां पर आपको क्विक लिंक्स का विकल्प मिलेगा और इसी में आपको Health ID का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Create Your Health ID Now का विकल्प मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको Generate Your Health ID Via Aadhar Card का विकल्प मिलेगा जिसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और इसके बाद आपका हेल्थ आई.डी जेनरेट हो जायेगा आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से आप सभी आसानी से अपने हेल्थ आई.डी को जेनरेट कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
One Nation One Health Card 2024 – सम्पर्क कैसे करें?
उपरोक्त सभी सम्पर्क विवरणों पर सम्पर्क करके हमारे सभी आवेदक, अपनी सभी समस्याओँ का समाधान प्राप्त कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।