Pandit Dindayal Awas Yojana 2024 | Apply Online | PDF List Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pandit Dindayal Awas Yojana 2024:

दीनदयाल आवास योजना हरियाणा/गुजरात 2024 | deen dayal awas yojana/yojna haryana/gujarat 2024 pdf list | Pandit Dindayal Awas Yojana 2024 | Apply Online | PDF List Download

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत देश में बहुत से नागरिक ऐसे रहते हैं। जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है। और वह छोटी झुग्गी, झोपड़ी बनाकर उसमें रहते हैं। तथा वह अपना खुद का आवाज बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। परंतु इतनी मेहनत करने के बाद भी वह इतना पैसा जमा नहीं कर पाते कि वह अपने खुद के घर का सपना पूरा कर पाए। परंतु अब हरियाणा सरकार ने ऐसे नागरिकों की मदद के लिए Pandit Dindayal Awas Yojana 2024 को शुरू किया है। यदि हरियाणा के रहने वाले नागरिक पंडित दीनदयाल योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो यह लेख आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि आज हम अपने इस लेख में आवास योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे। जिससे आप इस योजना के बारे में जान पाएंगे। और इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

दीनदयाल आवास योजना 2024:

हरियाणा सरकार द्वारा गरीब बेघर नागरिकों के लिए फरवरी 2016 में पंडित दीनदयाल आवास योजना को शुरू किया गया है। जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक प्लाट 150 स्क्वायर मीटर के आस पास तैयार किए जाएंगे। और इन प्लाट का एरिया रेश्यो 2  होगा। और इस प्रोजेक्ट को 5 एकड़ से लेकर 15 एकड़ वाले एरिया में बनाया जाएगा। तथा सड़कों के अंतर्गत आने वाले एरिया कुल लाइसेंस क्षेत्र का 10% होगा। और कलोनी बनाने वाले बिल्डरों को लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों का 10% एरिया सरकार को मुफ्त में देनी होगी। जिससे सरकार  वहां पर लोगो की सुविधाओं के लिए कुछ सुविधाएं प्रदान करेगी। जिससे हरियाणा सरकार द्वारा ऐसी केई अच्छी कलोनिया तैयार की जाएंगी। जिसे सस्ते दामों पर गरीब बेघर लोगों को प्रदान की जाएगी। और इससे उनका घर का सपना पूरा हो जाएगा।

दीनदयाल आवास योजना का उद्देश्य

दीनदयाल आवास योजना का उद्देश्य बेघर गरीब परिवारों को घर प्रदान करना है। क्योंकि जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के युग में खुद का घर होना एक सपने जैसा है। और इस सपने को पूरा करने के लिए नागरिक दिन-रात मजदूरी करता है। परंतु उसके बाद भी वह अपने खुद का घर नहीं बना पाता। तथा अब राज्य सरकार ने गरीब परिवारों की समस्या को देखते हुए हरियाणा दीनदयाल आवास योजना को शुरू किया है। जिससे गरीब परिवारों को कम दामों पर घर उपलब्ध कराया जा सके। और अधिक से अधिक लोगों का खुद के घर का सपना पूरा हो सके।

आवास योजना के लाभ

  • पंडित दीनदयाल आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को सस्ते दामों पर अच्छा घर प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों का खुद का घर का सपना पूरा हो पाएगा।
  • दीन दयाल आवास योजना के तहत हरियाणा सरकार राज्य के बिल्डरों के साथ मिलकर कालोनियों का निर्माण किया जाएगा। जिसके बाद इन कालोनियों में बनाए गए घरों को गरीब परिवारों को सस्ते दरों पर प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत गरीब बेघर परिवारों को घर प्रदान किया जाएगा।
  • जिन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं प्राप्त हुआ था। उनको भी दीनदयाल आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना लाभ प्राप्त करने से गरीब परिवारों का अपना एक स्थाई पता होगा। जिससे उन्हें अपने परिवार के साथ दर दर भटकना नहीं पड़ेगा।
  • इस योजना के तहत बिल्डर द्वारा कालोनियों का निर्माण करने के बाद लाइसेंस प्राप्त एरिया का 10% एरिया हरियाणा सरकार को फ्री में देना होगा। जिस पर हर हरियाणा सरकार नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करेगी।

पंडित दीनदयाल आवास योजना की पात्रता

  • आवेदक हरियाणा का रहने वाला होना चाहिए।
  • आवेदक कोई सरकारी नौकरी ना करता हो।
  • आवेदक भारत सरकार का इनकम टेक्स भरता हो तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा।
  • बेघर परिवार ही इस योजना के पात्र होंगे।

हरियाणा दीनदयाल आवास योजना के जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • घर ना होने का प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र

[Form] प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन 2024

Pandit Dindayal Awas Yojana 2024 का आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पंडित दीनदयाल आवास योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
  • अब आपको Dindayal Awas Yojana Online Application Download करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही ढंग से भर देना होगा।
  • जानकारी बहने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को लगाना होगा।
  • इस प्रकार आप पंडित दीनदयाल आवास योजना का आवेदन फॉर्म आसानी से जमा कर पाएंगे।

दीन दयाल आवास योजना का हेल्पलाइन नंबर

  • Sh.A.K. Singh, AIS (Principal Secretary to Govt. Of Haryana Town & Country Planning Department) Contact No 0172-2548110, 2544060 Email Pstcppharyana1(at)Gmail(dot)com
  • Sh.k.makrand pandurang;IAS (director general )  Contact NO. 0172 – 2548475, 2549851 E- mail- tcpharyana7 (at)gmail(dot)com
  • Sh.J.p.Sihag(CTPHaryana ) Contact No. 0172-2549349 Emailctp6.tcp(at)gmail(dot)com

DDA Awas Yojana 2023-2024

FAQs

दीनदयाल आवास योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है और कब शुरू किया गया था?

दीनदयाल आवास योजना को हरियाणा राज्य में शुरू किया गया है। और 2016 को इसकी शुरुआत की गई थी।

हरियाणा दीनदयाल आवास योजना का लाभ इनको प्राप्त करवाया जाएगा?

हरियाणा दीनदयाल आवास योजना का लाभ हरियाणा राज्य के सभी नागरिकों को प्राप्त करवाया जाएगा।

पंडित दीनदयाल आवास योजना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

पंडित दीनदयाल आवास योजना को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि गरीब नागरिकों को किफायती दर पर आवाज विधान करना है।

Leave a Comment