Pashu Kisan Credit Card Haryana: पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pashu Kisan Credit Card 2023-2024

हम आपको बता देना चाहते है कि, इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना अर्थात् Pashu Kisan Credit Card की मदद से आप सभी राज्य के पशुपालक प्रति भैंस 60,249 रुपयो का लोन प्राप्त कर सकते है औऱ प्रति गाय की दर से 40,783 रुपयो का लोन प्राप्त कर सकते है।

इस योजना की मदद से आप अपने पशु पालन संबंधी  जरुरत को पूर्ति हेतु कुल 3 लाख रुपयो का लोन प्राप्त कर सकते है जिसमे आपको 1 लाख 60 हजार रुपयो के लोन हेतु कोई भी गांरटी नहीं  देन होगी और इस प्रकार इस योजना का लाभ आप सभी किसान प्राप्त कर  पायेगे।

pashu kisan credit card haryana

Pashu Kisan Credit Card के तहत कुछ न्यू  अपडेट भी जारी की गई है जैसे कि – राज्य के कुल 16 लाख पशु पालक किसानो को इसका लाभ  प्राप्त होगा, राज्य के कुल 53,000 पशु पालको को बीमा प्राप्त हुआ,  राज्य के कुल 3 लाख 66 हजार औऱ 686 पशु पालक किसान अब तक इस योजना मे आवेदन कर चुके है, राज्य के कुल 57 हजार 160 बैंको द्धारा आपको यह सुविधा प्रदान की जायेगी और राज्य सरकार ने, राज्य के कुल 8 लाख किसानो को इस किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है आदि।

अन्त, हम आपको इस लेख में, विस्तार से पूरी आवेदन प्रक्रिया का बारे मे बताया ताकि आप सभी आसानी से इस योजना मे, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Short Details 

योजना का नामपशु किसान क्रेडिट कार्ड
किस ने लांच कीहरियाणा सरकार
लाभार्थीहरियाणा के पशुपालक
उद्देश्यराज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2024

मौलिक लक्ष्य क्या है?

अपने इस आर्टिकल की मदद से  हम आप सभी हरियाणा राज्य के किसानो को सूचित करना चाहते है कि,  राज्य सरकार ने, आप सभी हरियाणा के पशु – पालक किसानो के लिए राज्य स्तर पर Pashu Kisan Credit Card को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य आपको आपके पशु – पालन उद्योग को विकसित  व लगातार फलीभूत होने के लिए आकर्षक ब्याज दरो पर लोन प्रदान करना है ताकि आप अपने पशुओ की जरुरतो और अपने पशु उद्योग से संबंधित जरुरत की पूर्ति हेतु  पशु किसान क्रेडिट कार्ड से लोन प्राप्त कर सकें और अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें और यही इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य हैं।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड – लाभार्थियो पर एक नजर?

क्षेत्रलाभार्थी
मछली पालनसेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर)वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप
समुद्री मछली पालनसेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर)वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप
मुर्गी पालनफार्मरपोल्ट्री फार्म (इंडिविजुअल या जॉइंट बॉर्रोवर)ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप (tenant फार्मर ऑफ गोट, शीप, पोल्ट्री, पिग्स, रैबिट्स, बर्ड्स आदि)
दुग्धालयफार्मरडेरी फार्मर (इंडिविजुअल या जॉइंट बॉरोवर)ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप्स (tenant फार्मर हैविंग owned/leased शेड्स)

पशु किसान क्रेडिट कार्ड – किन आकर्षक लाभों व फायदो की प्राप्ति होगी?

  • हरियाणा राज्य में, पशु – पालक को एक व्यवसाय के तौर पर स्थापित करने के लिए और राज्य के सभी किसानो के साथ ही साथ उनके पशुओ के बेहतर विकास के लिए Pashu Kisan Credit Card को लांच किया गया है,.
  • इस योजना के लाभ राज्य के प्रत्येक पशुपालक किसान को प्राप्त होगा,
  • राज्य के हमारे सभी किसान आसानी से बिना कोई चीज गिरवी रखें ही इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से लोन प्राप्त कर सकते है,
  • आप सभी पशु – पालक किसान, इस क्रेडिट कार्ड का प्रयोग एक डेबिट कार्ड के रुप मे भी कर सकते है,
  • हम आपको बता दें कि, यदि आपके पास भैंस है तो आपको प्रति भैंस 60,249 रुपयो का लोन प्रदान किया जायेगा,
  • यदि आपके गाय है तो आपको प्रति गाय 40,783 रुपयो का लोन प्रदान किया जायेगा,
  • साथ ही साथ पशु पालक किसानो को यह सुविधा दी गई है कि, आप सभी किसान बिना किसी कोलेटॉरेल  सिक्योरिटी के भी 1 लाख 60 हजार रुपयो का लोन प्राप्त कर सकते है,
  • इस योजना का लाभ यह है कि, इसकी मदद से आपको केवल 7 प्रतिशत की दर से ब्याज दर प्रदान किया जायेगा और यदि आप समय से अपने लोन को वापस करते है तो आपको 3 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी भी प्रदान की  जायेगी,
  • वहीं दूसरी तरफ हमारे वे सभी किसान जो कि, 30 लाख रुपयो या इससे अधिक का लोन लेगे उन्हें 12 प्रतिशत की ब्याज दर राशि अदा करनी होगी और
  • अन्त में, इस प्रकार आप सभी को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा और आपका व आपके पशुओं का सतत विकास होगा आदि।

Ayushman Bharat Yojana Haryana

पशु किसान क्रेडिट कार्ड  – पशुओ पर कितने रुपयो का मिलेगा लोग?

पशुऋण की राशि
गाए₹40783
भैंस₹60249
भेड़ बकरी₹4063
मुर्गी(अंडे देने वाली)₹720

किन दस्तावेजो की जरुरत

  • किसान का आधार कार्ड,
  • पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • किसान का बैंक खाता पासबुक,
  • पासपोर्ट साइज फोटो और
  • चालू मोबाइल नंबर आदि।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड  – आवेदन हेतु  क्या योग्यता चाहिए ?

  • सभी किसान आवेदक, हरियाणा राज्य के नागरिक होने चाहिए,
  • किसानो को अपने पशुओं का बीमा करवाना होगा तभी उन्हें क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा,
  • और आवेदक किसान एक अच्छा नागरिक होना चाहिए आदि।

हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2024

Pashu Kisan Credit Card 2024 Online Registration

  • Pashu Kisan Credit Card हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी भी बैंक मे, जाना होगा,
  • बैंक मे, जाने के बाद आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड का  आवेदन फॉर्म  प्राप्त करना होगा,
  • इसके बाद आपको ध्यानपूर्वक आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियो को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
  • अन्त में, आपको सभी दस्तावेजो सहित अपने आवेदन फॉर्म को संबंधित बैंक मे जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

सारांश

इस प्रकार हमने आप सभी किसान भाई – बहनो को विस्तार से ना केवल पशु किशान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पशु किसान क्रेडिट कार्ड  हेतु आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी  बताया ताकि आप सभी आसानी से  अपने – अपने पशुओं के सतत विकास के लिए इस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त कर सके और इसका  लाभ प्राप्त करके अधिकतम मुनाफा कमा सकें।

Leave a Comment