PM E-Vidya Yojana Portal पी.एम ई – विद्या योजना पोर्टल ।। pm e vidya programme official website ।। pm e vidya website ।। पी.एम ई – विद्या योजना पोर्टल – पंजीकरण कैसे करें? ।।
भारत के सभी मेधावी विद्यार्थियो के कोरोना संक्रमण से बचाव और शैक्षणिक विकास के लिए वित्ती मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्धारा 17 मई, 2020 को PM E Vidya Yojana Portal 2024 की घोषणा की गई थी और 30 मई, 2020 को इसका आधिकारीक शुभारम्भ किया गया था जिसने ना केवल अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है बल्कि हमारे बच्चो को कोरोना से सुरक्षित रखते हुए उनका शैक्षणिक विकास भी किया है।
हम, आपको बता दें कि, PM E Vidya Yojana Portal के तहत बड़े पैमाने पर मूल व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए Stress Management, Swayam Prabha DTH Channel और साथ ही साथ E- Paathshala Programme की व्यवस्था की गई ताकि देश के सभी विद्यार्थियो का सतत शैक्षणिक विकास किया जा सकें।
Short Details
भारत सरकार की नई योजना | पी.एम ई – विद्या योजना पोर्टल |
योजना की शुरुआत किसने की? | इसकी घोषणा 17 मई, 2020 को वित्ती मंत्री निर्मला सीतारमण द्धारा किया गया और 30 मई, 2020 को इसका शुभारम्भ कर दिया गया है। |
योजना का केंद्रीय उद्धेश्य | भारत के सभी बच्चो को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखना और उनका सतत व पर्याप्त शैक्षणिक विकास करना। |
इन्हें मिलेगा योजना का लाभ | देश के सभी विद्यार्थियो व स्कूली विद्यार्थियो के साथ – साथ कॉलेज व विश्वविघालय के विद्यार्थियो को इसका लाभ प्रदान किया जायेगा। |
योजना के जारी लिंक क्या है? | — |
पी.एम ई – विद्या योजना पोर्टल 2024 क्या है?
हम, सबसे पहले अपने लेख की शुरुआत में, आपको बताना चाहते है कि, पी.एम ई – विद्या योजना पोर्टल क्या है? ताकि आप इस पूरी योजना को आसानी से समझ और ग्रहण कर पाये।
भारत की मोदी सरकार की कैबिनेट वित्त मंत्री श्रीमति. निर्मला सीतारमण द्धारा पी.एम ई – विद्या योजना पोर्टल 2020 की घोषणा 17 मई, 2020 को किया गया था और इस आधिकारीक तौर पर 30 मई, 2021 को लागू किया गया था जिसके विद्यार्थियो को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए घर पर ही ऑनलाइन मोड में, शिक्षा प्रदान करना है ताकि हमारे विद्यार्थी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित भी रहे सकें और उनका शैक्षणिक विकास भी सकें।
उद्धेश्य व लाभ क्या है?
हम, अपने सभी विद्यार्थियो व अभिभावको को विस्तार से PM E-Vidya Yojana Portal l से मिलने वाले लाभो व उद्धेश्यो की जानकारी प्रदान करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
उद्धेश्य
- पूरे भारत का शैक्षणिक विकास करना,
- बच्चो को मौलिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना,
- कोरोना वायरस से सुरक्षित रखते हुए बच्चो को घग पर ही शिक्षा प्रदान करना,
- बच्चो को खेल – खेल के साथ शिक्षा प्रदान करने के लिए टी.वी पर शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जायेगा औ
- साथ ही साथ भारत के सभी बच्चो का पर्याप्त मात्रा में, शैक्षणिक विकास किया जायेगा आदि।
लाभ
- भारत के सभी विद्यार्थियो को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जायेगी,
- शिक्षा के व्यापक प्रसार के लिए दीक्षा नामक मोबाइल एप्पिकेशन की मदद से व्यापक स्तर पर शिक्षा दी जायेगी,
- मूल्य व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए Direct to Home ( DTH ) का प्रयोग किया जायेगा,
- शिक्षा के अबाध प्रसारण के अन्य सभी प्रसारण मीडिया आदि का प्रयोग किया जायेगा,
- समाज के दिव्यांग विद्यार्थियो को मूल्ययुक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अन्य साधनो की मदद लेंना और
- शिक्षा की इस पूरी प्रक्रिया को सार्थक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर अध्ययन सामग्री की उपलब्धता प्रदान की जायेगी आदि।
उपरोक्त सभी लाभ व उद्धेश्यो की पूर्ति इस योजना की जायेगी ताकि पूरे भारत का शैक्षणिक विकास व सशक्तिकरण हो सकें।
मौलिक विशेषतायें कौन सी है?
भारत के सभी मेधावी विद्यार्थियो का शैक्षणिक सशक्तिकरण करने व उनके उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए जारी PM E-Vidya Yojana Portal की कुछ मौलिक विशेषताओं की जानकारी हम, आपको प्रदान करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
- कक्षा 5वीं तक के बच्चो को प्रमुखता से शामिल किया जायेगा
हम, अपने सभी अभिभावको को बताना चाहते है कि, मोदी सरकार द्धारा संचालित PM E-Vidya Yojana Portal के तहत कक्षा 5वीं तक के सभी विद्यार्थियो को बेहद ही आसानी व सहजता से शामिल करके उनका सतत शैक्षणिक विकास किया जायेगा।
- Stress Management की शिक्षा दी जायेगी
- हम, अपने विद्यार्थियो के साथ – साथ सभी विद्यार्थियो को भी सूचित करना चाहते है कि, मोदी सरकार द्धारा जारी PM E-Vidya Yojana Portal के तहत ना केवल बच्चो का शैक्षणिक विकास किया जायेगा बल्कि उनकी मानसिक समस्याओं, दबाव, तनाव और अन्य सभी समस्याओं का समाधान करके उन्हें Stress Management की शिक्षा दी जायेगी दी जायेगी।
- pm e vidya programme का लाभ सभी विद्यार्थियो को दिया जायेगा
यहां पर हम, अपने सभी स्कूली शिक्षा पूरी कर चुके अपने कॉलेज व विश्वविघालय के सभी विद्यार्थियो को सूचित करना चाहते है कि, मोदी सरकार अपने pm e vidya programme के तहत ना केवल स्कूली विद्यार्थियो का ही शैक्षणिक विकास करेगी बल्कि इस पोर्टल का पूरा – पूरा लाभ आपको भी प्रदान किया जायेगा ताकि आपके भी उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकें।
- केंद्र और राज्य मिलकर करेगी काम
विद्यार्थियो के भविष्य को संवारने के लिए प्रमुखता से केंद्र सरकार व राज्य की सरकारें अपने सभी आपसी मतभेदो को भुलाकर एक साथ काम करेंगी ताकी पूरे भारत का शैक्षणिक विकास किया जा सकें।
- नि-शुल्क होगी पूरी प्रक्रिया
यहां पर हम, अपने उन सभी गरीबो व आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्गो के मेधावी विद्यार्थियो को सूचित करना चाहते है कि, वे आसान से इस पोर्टल की मदद से अपना शैक्षणिक विकास कर सकते है जिसके लिए उनसे किसी भी तरह का शुल्क या फिर फीस नहीं ली जायेगी आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने अपने सभी अभिभावको व विद्यार्थियो को विस्तार से pm e vidya programme की मौलिक विशेषताओं की जानाकारी प्रदान की।
Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan in Hindi
आभासी शिक्षा के लिए क्या टैक सिस्टम है?
हम, अपने सभी विद्यार्थियो को बताना चाहते है कि, PM E Vidya Yojana Portal के सफल संचालन के लिए व्यापक स्तर पर आभासी शिक्षा के लिए टैक सिस्टम को अपनाया गया है जिसकी पूरी जानकारी इन बिंदुओं के रुप में, इस प्रकार से हैं-
- Swayam Prabha DTH Channel
इस योजना को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर प PM E-Vidya Yojana Portal के तहत Swayam Prabha DTH Channel का प्रसारण किया जायेगा ताकि हमारे सभी विद्यार्थी टी.वी पर ही अपना शैक्षणिक सशक्तिकरण कर सकें और ताजा जानकारी के अनुसार जल्द ही इसमें 12 अन्य चैनलो को भी शामिल किया जायेगा ताकि भारत का प्रत्येक विद्यार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
- Skype Session
मोदी सरकार ने, शिक्षा को बोझ की जगह मनोरंजन व रोमांचकारी बनाने के लिए PM E Vidya Yojana Portal के तहत Skype Session की शुरुआत कर दी है जिसके तहत Live Interactive Session, Easy Access to Education, Easy to Understand के साथ – साथ कहीं भी कभी भी देखने की सुविधा प्रदान करता है जिससे हमारे विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार इस चैनल का प्रयोग कर सकते है।
- Educational Content of TV
आज के समय मे, लगभग हर, घर में, टी.वी वे Direct to Home ( DTH ) की सुविधा है और इसी सुविधा का प्रयोग करते हुए मोदी सरकार इन Direct to Home ( DTH ) की मदद से भारत के हर विद्यार्थी का टी.वी पर शैक्षणिक सशक्तिकरण करेंगी और इसके लिए प्रतिदिन 4 घंटो का टी.वी शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगी।
- Official Diksha Platform
हम, अपने सभी विद्यार्थियो को सूचित करना चाहते है कि, अब आप PM E-Vidya Yojana Portal का पूरा – पूरा लाभ Official Diksha Platform पर भी प्राप्त कर सकते है जिससे ना केवल हमारे विद्यार्थियो का सतत शैक्षणिक विकास होगा बल्कि उनका पर्याप्त डिजिटल विकास भी होगा।
- E- Paathshala Programme
हमारे विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार समय पर आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकें इसके लिए मोदी सरकार ने, PM E Vidya Yojana Portal 2021 के तहत E- Paathshala Programme को जारी कर दिया है जिसके तहत ना केवल 200 ई-कंटेट बल्कि अन्य दूसरी शिक्षण सामग्रियां भी प्रदान की जायेगी हमारे विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से मोदी सरकार ने, PM E Vidya Yojana Portal के तहत आभासी शिक्षा के लिए टैक सिस्टम को अपनाया गया है।
प्रधानमंत्री वन धन विकास योजना
मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें?
हम, अपने सभी स्मार्ट फोन प्रयोग करने वाले मेधावी विद्यार्थियो को बताना चाहते है कि, वे बेहद आसानी से अपने मोबाइल में, दीक्षा मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
- सबसे पहले आपको https://www.diksha.gov.in/getapp/ पर क्लिक करके इसके होम – पेज पर आना होगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा-
- होम – पेज पर ही आपको ’’ Get App ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा –
- यहां पर आने के बाद आपको Get It On Google Play का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा या फिर आप सीधे इस लिंक – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app&referrer=utm_source=missionsite&utm_medium=explore पर क्लिक करके भी इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा –
अन्त, उपरोक्त प्रक्रियाओं व चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी मेधावी विद्यार्थी आसानी से दीक्षा मोबाइल एप्प को अपने स्मार्ट फोन में, इंस्टॉल करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
पंजीकरण कैसे करें?
हमारे सभी मेधावी विद्यार्थी आसानी से इस शैक्षणिक सशक्तिकरण को समर्पित योजना अर्थात् पी.एम ई – विद्या योजना पोर्टल – में, ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
- सर्वप्रथम हमारे सभी मेधावी विद्यार्थियो को पी.एम ई – विद्या योजना पोर्टल 2024 के तहत जारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा –
- होम – पेज पर आपको ’’ Explore Diksha ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- अब आपको ’’ प्रशासक, शिक्षक, अभिभावक या विद्यार्थी ’’ मे से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा,
- इसके बाद आपको अपन स्थायी पते व जिले का चयन करना होगा और इसके बाद आपको सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
उपरोक्त सभी क्रियाओं को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, बेहद आसानी से प्रधानमंत्री ई-विद्या पोर्टल 2024 में, ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।