PM SHRI Yojana 2024
हमारे सभी स्कूली विद्यार्थियो व शिक्षको को भारत सरकार द्धारा शिक्षक दिवस के पावन व पवित्र अवसर पर नया उपहार देते हुए भारत सरकार द्धारा PM SHRI Yojana 2024 को लांच किया गया है जिसकी पूरी मौलिक जानकारीयां हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
आपको बता दें कि, शिक्षक दिवस के अवसर पर पी.एम मोदी द्धारा एक ट्वीट के माध्यम से देश के सभी पुराने स्कूलो के लिए राष्ट्रीय स्तर पर PM SHRI Yojana को लांच किया है ताकि इन स्कूलो के विद्यार्थियो को सतत व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जायेगी और इनके विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकें।
हम, आपको बता देना चाहते है कि, PM SHRI Yojana की मदद से देश के कुल 14,500 स्कूलो का अपग्रेडेशन किया जायेगा जिसके तहत इन 14,500 स्कूलो में, New Structure, New Building, Smart Classes, Modern Way of Teaching and Other Facilities के साथ ही साथ सुन्दर ढांचे, स्मार्ट कक्षाओं, खेल सहित अन्य दूसरे बुनियादी सुविधाओं आदि की सुव्यवस्था की जायेगी जिससे राष्ट्रीय स्तर पर कुल 6 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होगे और गुणवत्तापूर्ण व फलदायी शिक्षा प्राप्त कर सकेगे।
Short Details
योजना का नाम | PM SHRI Yojana 2024 |
घोषित की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
घोषित दिनांक | 5 सितंबर 2024 टीचर्स डे पर |
उद्देश्य | भारत के पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना |
कितने स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे | 14,500 स्कूल |
साल | 2024 |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकारी योजना |
पी.ए श्री योजना 2024 – मौलिक लक्ष्य क्या है?
साल 2020 मे, जहां पर मोदी सरकार ने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रस्तुत किया वहीं इस शिक्षा नीति को सभी स्कूलो में, लागू करने के लिए मोदी सरकार ने, राष्ट्रीय स्तर पर 5 सितम्बर, 2024 अर्थात् शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर PM SHRI Yojana को लांच किया है।
इस योजना का मौलिक लक्ष्य है राज्य के पुराने कुल 14,500 स्कूलो की संरचना, पाठ्यक्रम, शिक्षा पद्धति, शिक्षण तकनीकी को स्मार्ट व आधुनिक बनाना ताकि ना केवल हमारे सभी विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो बल्कि हमारे शिक्षको को भी शिक्षण कार्य करने में आनन्द व रोचकता की अनुभूति हो ताकि वे और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
PM SHRI Yojana को लांच करते हुए प्रधानमंत्री श्री. मोदी जी ने कहा कि, ’’ इन स्कूलो का उद्धेश्य ना सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षण , अध्ययन व संज्ञानात्मक विकास होगा बल्कि 21वीं सदी के कौशलो की जरुरतो के अनुरुप समग्र व पूर्ण विकसित नागरिको का विकास करना भी होगा।’’
Pre Matric Scholarship Scheme 2024
Key Benefits & Features of PM SHRI Yojana?
- प्रधानमंत्री द्धारा 5 सितम्बर, 2024को राष्ट्रीय स्तर पर PM SHRI Yojana को लांच किया गया है जिसका लाभ देश के सभी स्कूलो को प्राप्त होगा,
- कहा जा रहा है कि, यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति की एक सुन्दर झलक होगी,
- क्षेत्र के मुख्य स्कूल, अन्य स्कूलो के मार्ग – दर्शक की भूमिका निभाते नजर आयेगे,
- PM SHRI Yojana के तहत देश के कुल 14,500 पुराने स्कूलो को अपडेट किया जायेगा,
- इस अपडेश प्रक्रिया की मदद से पुराने स्कूलो को New Structure, New Building, Smart Classes, Modern Way of Teaching and Other Facilities प्रदान की जायेगी,
- उपरोक्त सभी सुविधाओं की प्राप्ति करके आप सभी विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा औऱ समावेशी शिक्षा की प्राप्ति होगी और
- अन्त में, हमारे सभी विदयार्थियो का वास्तविक मायमो में, सतत व सर्वांगिन शैक्षणिक विकास होगा आदि।
सारांश
इस लेख में, हमने आप सभी विद्यार्थियो को भारत सरकार द्धारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर ना लांच किये गये पी.एम श्री योजना के बारे में बताया बल्कि हमने आपको बिंदु दर बिंदु इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं के बारे में भी बताया ताकि आप सभी इस कल्याणकारी योजना से जानकार हो सके और इसका लाभ प्राप्त करके अपना शैक्षणिक विकास सुनिश्चित कर सकें और यही इस लेख का मौलिक लक्ष्य हैं।