pmayg.nic.in 2024-25 Gramin List
दोस्तों आज हम आपको pmayg.nic.in 2024-25 gramin list के बारें में जानकारी देने जा रहा हूँ। अपने इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन pmayg nic in 2022 23 gramin list up/mp/bihar/odisha/rajasthan/jharkhand चेक कर सकते है। इसके लिए आपको यह लेख ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा।
www.pmayg.nic.in list 2024
दोस्तों यदि आप किसी भी राज्य से हो तो यहां पर हमने सभी राज्यों के बारे में जानकारी बताई हैं कि www.pmayg.nic.in list 2024 में वह अपना नाम कैसे देखें इसके लिए आपको यह देख ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा । जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक बहुत ही प्रभावशाली योजना रही है क्योंकि इस योजना के तहत लाखों लोगों को जिनके पास अपना घर नहीं था, इस योजना के तहत उनको अपना घर मुहैया कराया गया और उनको उनको घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई ।
pmayg.nic.in 2024 gramin list
आज हम आपको pmayg.nic.in 2024-25 list के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं यदि आपने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में ऑनलाइन आवेदन किया था और आप अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची 2024-25 में देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपना नाम pmayg.nic.in 2024-25 gramin list में आसानी से देख सकते हैं । आज हम आपको अपने इस लेख में “pmayg.nic.in 2022-23 gramin list” के बारें में जानकारी देंगे यहाँ हम आपको बतायंगे की कैसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से “pmayg nic in लिस्ट ” आसानी से देख सकते है।
Short Information
Scheme Name | pmayg.nic.in 2024-25 gramin list |
Started By | PM Narendra Modi |
Beneficiary | Indian Gramin Citizen |
Yojana Goal | गरीब लोगों को पक्का घर प्रदान करना |
Year | 2024 |
pmayg.nic.in 2022-23
दोस्तों अगर आप किसी भी राज्य से हैं तो यहां हमने सभी राज्यों के बारे में जानकारी दी है कि pmayg.nic.in 2022-23 gramin list में अपना नाम कैसे देखें, इसके लिए आपको इसे अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक बहुत ही प्रभावी योजना रही है क्योंकि इस योजना के तहत लाखों लोगों को जिनके पास अपना घर नहीं था, उन्हें इस योजना के तहत अपना खुद का घर प्रदान किया गया और उन्हें अपना घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी गई।
pmayg.nic.in 2022-23 Gramin Online Registration
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2022-23 का लाभ
- इस योजना के तहत हमारे सभी शहरों के बगैर और बेछत लोगो व परिवारो को पक्के व टिकाऊ घऱ प्रदान करके उनका आवसीय सशक्तिकऱण किया जायेगा,
- भारत सरकार ने, इस योजना की शुरुआत एक अत्यन्त महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ शुरु किया गया हैं जिसके तहत साल तक सभी शहर के लोगो को पक्के व टिकाऊ घर प्रदान किया जायेगा,
- हमारे इन सभी लोगो के व इनके परिवारो के सामाजिक व आर्थिक विकास पर पूरा जोर दिया जायेगा,
- इस योजना की मदद से हमारे सभी बेघर लोगो को समाज की मुख्यधारा से जोडकर उन्हें एक स्वतंत्र पहचान प्रदान की जायेगी और
- इस योजना के तहत हमारे सभी बेघर भाई-बहनो को आत्मनिर्भर और आत्मसशक्त बनाया जायेगा और
- हमारे सभी आवेदको के सम्पूर्ण और सतत विकास को तय किया जायेगा आदि।
pmayg.nic.in 2022-23 gramin list mp
Pradhan Mantri Awas Yojana Rural Subsidy Amount
हम, अपने सभी आवेदको को इस योजना के तहत उनके अपने और पक्के घर के सपने को पूरा करने के लिए दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-
- यूनिट सहायता रुपये से बढ़ा दी गई है। 70,000 से रु. मैदानी इलाकों में 1.20 लाख रुपये और पहाड़ी राज्यों, दुर्गम इलाकों और आईएपी जिले में 75,000 रुपये से 1.30 लाख रुपये तक।
pmayg.nic.in 2022-23 Gramin List में नाम कैसे देखें
- pmayg.nic.in 2022-23 Gramin List में नाम देखें के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको “IAY/PMAYG Beneficiary” पर क्लिक करना होगा जैसा की नीचे इमेज में दर्शाया गया है।
- अब आपको अपना Registration Number पर डालना होगा और अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप “Advanced Search” पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको सामने जो पेज खुला है इसमें पूछी गयी सभी जानकारी जैसे:- State, District, Block, Panchayat, Scheme name, Financial year, Search by name , Account No, Search by BPL Number, Search by Sanction Order, Search by Father/Husband name को ध्यानपूर्वक भरें। और अंत में Search के बटन पर क्लिक करें
- जैसे ही आप सर्च के बटन पर क्लिक करेंगे तो list आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- तो दोस्तों इस तरह आप अपना नाम सोची में आसानी से देख सकते है।
pmayg.nic.in Report 2022-2023 ऑनलाइन कैसे देखें?
- pmayg.nic.in Report 2022-23 ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको होम पेज पर ही के ऑप्शन पर क्लिक करके “Report” पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने जो पेज खुला है इसमें आपको बहुत सी डिटेल्स देखने को मिलेंगी इसमें आपको जिस भी तरह की रिपोर्ट देखना चाहते है उसपर क्लिक कर सकते है। जैसे मैंने “Houses completed in a financial year(irrespective of target year)” पर click किया है।
- अब आपको सभी पूछी गई जानकारी को दर्ज करके “update” के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने “pmayg.nic.in report 2022-23” खुल जाएगी
SECC Family Member Details कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको होम पेज पर ही stakeholders मेन्यू में जाकर secc family member details पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना स्टेट व सात अंक की PMAYID दर्ज करनी है और Get Family Members Details के बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने secc family member details list खुल जाएगी।
- इस तरह आप आसानी से pmayg.nic.in 2022-23 Gramin List व SECC Family Member Details देख सकते हैं। यदि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट देखने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम शीघ्र ही आपकी सहायता करेंगे।
Check More Related Links You Would Like
- pmayg.nic.in 2020-21 Gramin List
- Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin Form 2022 Pdf
- प्रधानमंत्री आवास योजना में कितने पैसे (रुपए) मिलेंगे