दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2024 – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2024

Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme एप्लीकेशन फॉर्म और विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना रजिस्ट्रेशन, लाभ व पात्रता जाने

दिल्ली सरकार द्धार राज्य की सभी अनाथ व विधवा माताओं की बेटियो के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए राज्य स्तर पर दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना का शुभारम्भ किया गया है जिसकी पूरी जानकारी व पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

बेटी की शादी करना बेहद मुश्लिक व दुष्कर कार्य होता है और स्थिति तब और गंभीर हो जाती है कि, बालिका अनाथ हो या फिर बालिका के पिता की मृत्यु हो चुकी है लेकिन इसी गंभीर स्थिति से बालिकाओं को बाहर निकालते हुए उन्हें खुशहाल वैवाहिक जीवन प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार ने, राज्य स्तर पर Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य ना केवल बालिकाओं को उनकी शादी के लिए 30,000 रुपया ( अब 1 लाख रुपया ) प्रदान करना है बल्कि राज्य की सभी बालिकाओं का सतत व सर्वांगिन विकास करते हुए उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना है।

दिल्ली सरकार की यह योजना, राज्य की सभी अनाथ व विधवा माताओं की बेटियो के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण व क्लायाणकारी योजना है जिससे उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा।

Short Details

आर्टिकल किसके बारे मेंदिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका योजना 2024
आर्टिकल किसने लांच कियादिल्ली सरकार
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2024
योजना उपलब्ध है या नहींउपलब्ध है।
आर्टिकल किसके बारे मेंदिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका योजना

 उद्धेश्य क्या है?

बेटी की शादी करना बेहद मुश्लिक व दुष्कर कार्य होता है और स्थिति तब और गंभीर हो जाती है कि, बालिका अनाथ हो या फिर बालिका के पिता की मृत्यु हो चुकी है लेकिन इसी गंभीर स्थिति से बालिकाओं को बाहर निकालते हुए उन्हें खुशहाल वैवाहिक जीवन प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार ने, राज्य स्तर पर Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य ना केवल बालिकाओं को उनकी शादी के लिए 30,000 रुपया ( अब 1 लाख रुपया ) प्रदान करना है बल्कि राज्य की सभी बालिकाओं का सतत व सर्वांगिन विकास करते हुए उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना है।

Delhi Electric Vehicle Policy 2024

लाभ व विशेषताओं पर एक नजर

  1. दिल्ली सरकार द्धारा बालिका सशक्तिकरण को समर्पित इस कल्याणकारी योजना का लाभ राज्य की सभी अनाथ बालिकाओं या फिर विधवा माताओं के बेटियो को प्रदान किया जायेगा,
  2. आपको बता दे कि, दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के तहत सभी लाभार्थी व योग्य बालिकाओं को उनकी शादी के दौरान 30,000  रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  3. हमारी सभी विधवा माताओं के सिर से बेटी की शादी का बोझ उतरेगा,
  4. राज्य की सभी अनाथ बालिकायें इस योजना मे, आवेदन करके अपना नया वैवाहिक जीवन शुरु कर पायेगी,
  5. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी आवेदक बालिका या विधवा माता को विवाह से 60 दिन पूर्व ही आवेदन करना होगा और
  6. अन्त में, आपको बता दें कि, इस योजना के तहत राज्य के सभी योग्य बालिकाओं का नया वैवाहिक जीवन खुशहाली के साथ शुरु हो सके इसके लिए प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को 30,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपया कर दिया गया है ताकि हमारे सभी बालिकाओ के उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकें आदि।

क्या योग्यता होनी चाहिए?

  1. सभी आवेदक, दिल्ली राज्य की निवासी होनी चाहिए,
  2. Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और
  3. बालिका की या फिर उनकी माता की वार्षिक आय 1 लाख रुपयो  से कम होनी चाहिए आदि।

Delhi Ladli Yojana 2024

आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  1. दिल्ली में स्थायी तौर पर रहने का निवास प्रमाण पत्र ,
  2. दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना में, आवेदन हेत  बालिका का जन्म प्रमाण पत्र,
  3. आवेदक महिला द्धारा अपनी आय के संबंध में स्व – घोषणा पत्र,
  4. विधवा माताओं के पास पति की मृत्यु  का प्रमाण पत्र होना चाहिए,
  5. विवाह प्रमाण पत्र आदि।

How to Apply Delhi Poor Widow  Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme?

  1. Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme में, आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी आवेदको को महिला व बाल विकास विभाग, दिल्ली सरकार  के कार्यालय मे जाना होगा,
  2. कार्यालय में, जाने के बाद आपको आवेदन फॉर्म  प्राप्त करना होगा,
  3. आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको ध्यान से आवेदन फॉर्म  को ध्यान से भरना होगा,
  4. मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – सत्यापित करके आवेदन फॉर्म  के साथ अटैच करना होगा और
  5. अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग में जमा करवाकर इसकी रसीद प्राप्त कर लेना होगा आदि।

दिल्ली में रहने वाली सभी विधवा माताओं व अनात बालिकाओं की शादी के लिए दिल्ली सरकार द्धारा जारी इस कल्याणकार योजना अर्थात् Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme को लांच किया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान की ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन कर सकें और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Leave a Comment