प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 – Pradhan Mantri Awas Yojana
Pradhan Mantri Awas Yojana | प्रधानमंत्री आवास योजना सब्सिडी स्कीम इन हिंदी 2024 | PMAY Subsidy Scheme 2024 | PM Awas Yojana Subsidy 2024 | Pmay Subsidy Scheme Application Form in Hindi
ये भारत का नया बदलता चेहरा हैं जिसे नजरअंदाज करना नामुमकिन हैं क्योंकि ये उभरता हुआ भारत सशक्त भी हैं, सोउद्धेश्य भी हैं और कर्तव्यपरायण भी हैं। भारत को शुरु से ही गरीबों का देश माना जाता रहा हैं
और विदेशों से आने वाले पर्यटकों को सदैव हमारा यही गरीब चेहरा भाता रहा हैं पर अब तस्वीर बदलने वाली हैं क्योंकि भारत ने अपने नागरिकों के प्रति और उनके भविष्य के प्रति अपने कर्तव्यो-दायित्वों को काफी हद तक पहचान लिया हैं जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं,’’ Pradhan Mantri Awas Yojana
Pradhan Mantri Awas Yojana Subsidy Amount 2024
प्रधानमंत्री आवास योजना सब्सिडी अमाउंट कुछ इस प्रकार है:-
प्रधानमंत्री आवास योजना 2024- विस्तृत जानकारी-
प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक योजना है, जिसका मुख्य लक्ष्य बेघर और गरीब भारतीयों के लिए पक्के घर उपलब्ध कराना है। यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक योजना है, जिसे वर्ष 2005 में शुरू किया गया था, इस उद्देश्य के साथ कि, वर्ष 2024 तक, भारत के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिलियन से अधिक घर बेघरों को दिए जाने हैं, पहला जिसका कुछ हिस्सा खर्च कर दिया गया है। 2017 में साल खत्म हो गया है और दूसरा भाग प्रगति पर है क्योंकि इसे प्रशासन द्वारा दो भागों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार हैं-
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी।
इंदिरा आवास योजना का संशोधित रुप हैं-
प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना का ही संशोधित रुप हैं जिसका शुभारम्भ वर्ष 2005 में किया गया था और जिसका उद्धेश्य आगामी वर्ष 2022 तक सभी गरीब और बेघरों को पक्के घरों की सौगात देनी हैं। इस योजना को 1985 में, तत्कालीन प्रधानमंत्री और इंदिरा गांधी के बेटे, ’ राजीव गांधी ’, ने शुरु की थी इसके बाद इसी योजना का संशोधित रुप का शुभारम्भ 20 नम्बवर,2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्धारा किया गया
A.प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी
B. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
A.प्रधानमत्री आवास योजना-शहर
इस योजना के तहत वर्ष 2024 तक सभी शहरवासियों को पक्के घरों को मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया हैं जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार हैं-
- झोपड़ीयों को पक्के घरों में तब्दील करना,
- योजना के लाभार्थी के लिए घर बनाने के लिए सहायता करना,
- क्रेडिट लिंक द्धारा कमजोर वर्ग को घर उपलब्ध करवाने का प्रयास।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 की नई लिस्ट
B.प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण
इस योजना के तहत ना केवल शहर वासियों को बल्कि ग्रामीण वासियों को भी ये सौगात देने का वादा केंद्र सरकार द्धारा किया गया हैं जिसके कुछ बिंदु इस प्रकार हैं-
- भारत के ग्रामीण राज्यों में कच्चे और असुविधा युक्त में विवशतापूर्वक रह रहे लोगों को लगभग 1 करोड़ पक्के घर उपलब्ध कराना हैं,
- इस योजना के तहत मैदानी क्षेत्रों में दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार कर दिया गया हैं जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 1 लाख 30 हजार कर दिया गया हैं,
- इस पूरी योजना के सम्पूर्ण क्रियान्वयन मे लगने वाला खर्च केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्धारा वहन किया जाएगा,
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में शौचालयों के लिए 12000 रु. की सहायता राशि दी जाएगी,
- इस योजना के तहत लाभार्थी 70,000 रु. का कर्ज भी ले सकते हैं जिनका भुगतान उन्हें आसान किश्तो में करना होगा,
- बिचौलिया की साजिश को खत्म करने के लिए इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि का सीधा भुगतान लाभार्थी के बैंक एकाउंट में किया जाएगा।
योजना के लिए आवाश्यक पात्रता- Pradhan Mantri Awas Yojana
इस योजना के लिए इसकी पात्रता को भी दो भागो में बांटा गया हैं जो इस प्रकार हैं-
इसे भी पढ़ें:
1 ग्रामीण क्षेत्रों के लिए योजना की पात्रता- Pradhan Mantri Awas Yojana
इस योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की पात्रता कुछ इस तरह से रखी गई हैं-
- वह परिवास जिसका कोई भी सदस्य व्यस्क अर्थात् 16 से 59 वर्ष की आयु के मध्य ना हो, प्राथमिकता का पात्र होगा,
- वह परिवास जिसमें परिवार की मुखिया के तौर पर महिला स्थापित हो और जिसमें कोई व्यस्क सदस्य ना हो, प्राथमिकता का पात्र होगा,
- वह परिवार जिसका कोई भी सदस्य 25 वर्ष से अधिक ना पढ़ा-लिखा हो, प्राथमिकता का पात्र होगा,
- वह परिवास जिसमें कोई दिव्यांग सदस्य हो और कोई व्यस्क सदस्य ना हो, सर्वोच्च प्राथमिकता के पात्र होंगे आदि कुछ ऐसा पात्रता हैं जिन्हें ग्रामीण परिवेश के लिए तय किया गया हैं।
2 शहरी क्षेत्रों के लिए योजना की पात्रता- Pradhan Mantri Awas Yojana
इस योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की पात्रता कुछ इस तरह से रखी गई हैं-
- वो परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे रहता हों,
- जिस परिवार की मुखिया कोई महिला हो व
- जिस परिवार में कोई दिव्यांग हो और कोई व्यस्क सदस्य ना हो आदि।
योजना के विभिन्न चरण- Pradhan Mantri Awas Yojana
योजना के विभिन्न चरण कुछ इस प्रकार हैं-
- प्रथम चरण के तहत अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक चयनित राज्यो के 100 शहरों में काम किया गया,
- द्धितीय चरण के तहत इसमें भारत के अन्य 200 शहरों को भी अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक शामिल किया जायेगा और बेघरों को घरों की सौगात दी जाएगी,
- इसका तृतीय चरण अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक चलेगा जिसमें अन्य बचे शहरों को शामिल कर उनका विकास किया जाऐगा।
योजना के विभिन्न भाग-
इस योजना के तहत इस योजना को दो भागो में बांटा गया हैं-
- ’’ इन-सीटू ’’ स्लम पुन-विकास योजना,
- आर्थिक रुप से कमजोर और कम आय वाले वर्गो के लिए ’’क्रेडिट लिंक योजना ’’,
- मध्यम आय वर्ग के लिए क्रेडिट लिंक योजना आदि।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें-
दोस्तों आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार है:-
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए आवेदन की व्यवस्था इस प्रकार की गई हैं-
1. शहरी क्षेत्र में आवेदन
2.ग्रामीण क्षेत्र में आवेदन कैसे करे-
आवेदन करें:
आवेदन करें:
इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण परिवेश के व्यक्तियों को ’’ जन सेवा केंद्र ’’ में जाकर ही आवेदन करना होगा। वहीं सफल लाभार्थी की सूची में अपना नाम जांचने के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट दी गई हैं-http://iay.nic.in/netiay/home.aspx, पर जाकर आप अपना नाम देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना कि किसी भी जानकारी के लिए नि-शुल्क सहायता नं-
इस योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको एक खास और नि-शुल्क सहायता नंबर उपलब्ध करवाया गया हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
- एनएचबी : 1800-11-3377, 1800-11-3388
- एचयूडीसीओ : 1800-11-6163
इन्हें भी पढ़ें…