PM Kisan Rejected List 2024
हम अपने इस लेख के माध्यम से अपने सभी पाठको को PM Kisan Rejected List 2024 | किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं और किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट को देखने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे ताकि आप सरलतापूर्वक किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट को बिना परेशानी के देख सकें
इससे पहले हम इस योजना अर्थात Pradhan Mantri Kisan Rejected List | किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट के बारे में भी आपको अहम् जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे ताकि आप भी इस योजना का लाभ ले सकें और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सके।
PM Kisan Rejected List | किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट के द्धारा हम अपने उन कुछ किसान भाईयो को ये बताना चाहते हैं कि, वे किस तरह से बिना परेशानी के सहजता और सरलता से इस सूची को देख सकते हैं।
क्या हैं ये किसान सम्मान निधि योजना ?
इस योजना के बारे में कुछ इस तरह से कहा जा सकता हैं कि, इस योजना के तहत हमारे किसान भाईयो को प्रति दो माह 2000 रु कि किश्त के तौर पर वार्षिक 6000 रु की आर्थिक सहायता दी जाती हैं ताकि हमारे किसानों को किसी भी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े।
इस योजना के तहत हमारे किसानों का सम्मान बढ़ाया गया हैं और इसी लिए इस योजना का नाम ’’ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ’’ रखा गया ताकि किसी भी हालत में हमारे किसानों के सम्मान में कोई कमी ना आने पाये और उनका सिर किसी भी कारण से ना झुकने पाये।
योजना को लाने की जरुरत क्यूं पड़ी ?
इस योजना को लाने के पीछे कुछ अहम् कारण हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-
- कृषि प्रधान देश अर्थात् भारतीय किसानो द्धारा लगातार आत्म-हत्या की वारदाते,
- किसानो का भारी कर्ज में डूब होना,
- कृषि के प्रति लगातार बढ़ रही उदासीनता,
- कृषि से किसानो के पलायन में हो रही वृद्धि आदि।
उपरोक्त कारणों के आधार पर हम कह सकते हैं कि, उपरोक्त कारणो के आधार पर इस योजना को और इसी तरह की अन्य योजना को लाने की जरुरत हैं।
Read: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट
किन उद्धेश्यो को लेकर चली हैं ये योजना ?
इस योजना का मूल उद्धेश्य हमारे किसान भाईयो के सम्मान में उनका आर्थिक सशक्तिकरण करना हैं जिसके तहत उन्हें वार्षिक तौर पर 6000 रु की आर्थिक सहायता दी जाती हैं। कुछ मूलभूत उद्धेश्य इस प्रकार हैं-
- हमारे किसान भाईयों का जीवन-स्तर ऊंचा उठाना,
- हमारे किसान भाईयों को कृषि के प्रति आकर्षित करना,
- किसानो में लगातार बढ़ रही उदासीनता को दूर करना आदि,
- कृषि उपकरणों की सुलभता के लिए,
- किसान जागरुकता के लिए,
- किसानो को कर्ज के बोझ से बचाने के लिए,
- उनका सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण करने के लिए आदि।
उपरोक्त कुछ बेहद मुलभूत उद्धेश्य हैं जिनको लेकर इस योजना की शुरआत की गई थी।
Read: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
कृषि प्रधान देश में किसानों का सशक्तिकरण-
हमारे बारे में आलोचनास्वरुप ये हमेशा से कहा जाता रहा हैं कि, भारत जो कि, एक कृषि प्रधान देश हैं उसी में किसानों की आये दिन बदहाली की नई-नई वारदाते देखने को मिलती हैं और सबसे ज्यादा किसानों की बुरी हालत अगर किसी देश में है तो वो भारत ही हैं।
पर अब तस्वीर बदल रही हैं क्योंकि भारत सरकार द्धारा लगातार अपने किसान भाईयों के कल्याण की दिशा मे लगातार कदम उठाए जा रहे हैं जिसका एक ताजा उदाहरण हैं,’’ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योनजा 2024’’।
इस योजना के तहत हमारे किसान भाईयों को पेंशन स्वरुप आर्थिक सहायता दी जायेगी, जिससे उनके सामाजिक और आर्थिक स्तर में सुधार हो ताकि उनका हाशिये पर खडा मृत जीवन दुबारा से जीवित हो सके।
कौन नहीं ले सकेगा इस योजना का लाभ ?
हम अपने पाठको को बताना चाहते हैं कि, इस योजना का लाभ हमारे कौन-से किसान भाई नहीं ले पायेगे। इनकी पूरी सूची इस प्रकार हैं-
- किसी संवैधानिक पद पर व्याप्त किसान,
- टैक्स देने वाला किसान,
- सरकारी कर्मचारी जिसे 10 हजार पेंशन मिलती हो,
- 1 फरवरी के बाद मालिक बना हो आदि को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
उपरोक्त किसान भाईयों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
Read: बिहार फसल बीमा योजना
योजना से संबंधित कुछ आंकड़े-
योजना के संबंध में कुछ आंकडे इस प्रकार हैं जिनका हम प्रस्तुतीकरण कर रहे हैं-
- इस योजना का लाभ लगभग 12 से 13 करोड़ किसान भाई ले सकेंगे,
- योजना के तहत प्रति दो माह 2000 रु कि किश्तो के तौर पर वार्षिक तौर पर 6000 रु की आर्थिक मदद दी जायेगी रु की पेंशन दी जायेगी,
- इस योजना के तहत शुरुआती स्तर पर 5 करोड़ किसानो को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया हैं,
उपरोक्त कुछ आंकड़े हैं जो हमने इस योनजा के संबंध में प्रस्तुत किये हैं।
सरकार ने जारी की ’’ किसान सम्मान निधि रिजेक्टेड लिस्ट ’’
हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते हैं कि, सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्टेड लिस्ट अर्थात् अस्वीकृत सूची जारी कर दी हैं जिसे हमारे किसान भाई सरलता से देख सकते हैं। रिजेक्टेड लिस्ट को देखने की पूरी प्रक्रिया हैं इस प्रकार-
इस तरह से देखे किसान सम्मान निधि रिजेक्टेड लिस्ट- पूरी प्रक्रिया
- सबसे पहले हमारे किसान भाईयों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं- https://dbtagriculture.bihar.gov.in/PFMSRejectPub.aspx,
- अगले पेज पर आप अपने जिले का चयन करें,
- इसके बाद हमारे किसानो को अपना ब्लॉक और पंचायत चुनना होगा,
- इसके बाद आपको ’’ देखे ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और इसी अन्तिम चरण के बाद आप सरलता और सहजता से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 2020 के तहत जारी किये गये रिजेक्टेड लिस्ट अर्थात् अस्वीकृत सूची देख सकते हैं।
उपरोक्त चरणो का पालन करने के बाद आप सरलतापूर्वक औऱ सहजतापूर्वक आप योजना के तहत जारी रिजेक्टेड लिस्ट को देख सकते हैं।
Read: {Apply} मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना
रिजेक्टेड सूची में मिलेंगी आपको ये जानकारीयां
इस योजना के तहत जारी रिजेक्टेड लिस्ट में हमारे किसान भाईयो को जो जानकारी देखने को मिलेगी उसकी सूची इस प्रकार हैं-
- सबसे पहले हमारे किसान भाई का नाम,
- उनके पिता का नाम,
- उनके गांव का नाम,
- उनके बैंक खाते की जानकारी,
- मोबाइल नंबर और आधार नंबर और
- अन्त में, आपके आवेदन की अस्वीकृति का कारण।
उपरोक्त जानकारी आपको रिजेक्टेड लिस्ट में देखने को मिलेगी।
अन्त, हमने इस योजना की पूरी जानकारी और इस योजना के तहत जारी की गई रिजेक्टेड लिस्ट को कैसे देखे उसकी पूरी प्रक्रिया का सरल और सहज विवरण आपके सामने पेश किया हैं।
इसे भी पढ़े….
- {रजिस्ट्रेशन} पीएम किसान मानधन योजना
- Kisan Asan Kist Yojana UP
- {KVP} Kisan Vikas Patra Yojana
- {Apply} हरियाणा किसान पेंशन योजना
- {पंजीकरण} Kisan Panjikaran Bihar
आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है , धंन्यवाद।