Rashtriya Vayoshri Yojana 2024 Registration – राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024, जो कि, भारत सरकार की एक बुजुर्ग कल्य़ाणकारी योजना हैं Rashtriya Vayoshri Yojana 2024 Registration – राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024 जिसकी शुरुआत हमारे बुजुर्गो को उनके जीवन के इस असहाय मोड पर सुरक्षा और साथ देने के लिए जीवन सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए की गई है ताकि इन उपकरणो की मदद से हमारे ये बुजुर्ग अपने वर्तमान औऱ भविष्य को सुखद, आत्मनिर्भर और आत्मसशक्त बना सकें। अब हमारे बुजुर्गो को केवल आगे देखना हैं पीछे मुडकर उस तिरस्कार और दुत्कार के पलो भुलाकर जीवन को नई आशा के साथ जीना ही इस योजना का लक्ष्य हैं।

इस लेख में हम आपको इस योजना अर्थात् राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024 की पूरी जानकारी देंगे, इसके तहत जिन दस्तावेजो और पात्रताओ की जरुरती होगी उसकी सूची के बारे में  बतायेगे औऱ साथ ही कैसे करना होगा इस  योजना में आवेदन इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस लेख में देंगे ताकि हमारे सभी बुजुर्ग लोग इस योजना का लाभ लेकर एक वर्तमाण और भविष्य को बदल सकें

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024- बुजुर्गो का कल्याण

भारत सरकार ने अपने बुजुर्गो को आत्मनिर्भर, आत्मसशक्त और आत्मजागरुक बनाने के लिए एक कल्य़ाणकारी योजना की घोषणा कर दी हैं जो कि, राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024 के रुप में हमारे सामने आती हैं जिसके  तहत हमारे बेसहारा, असहाय, दीन-हीन औऱ आर्थिक तौर पर कमजोर बुजुर्गो को जीवन सहायक उपकरण मुफ्त में दिये जायेगे ताकि वे इन उपरकरण की मदद से एक नई जीवन की शुरुआत आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान के साथ कर सके।

बुजुर्गो में हैं आत्मसंतोष और खुशीपूर्ण संतुष्टि का माहौल

हमारे भारत के सभी बुजुर्गो में, इस योजना के घोषणा से एक खुशी, आत्मसंतोष और संतुष्टि का माहौल हैं क्योंकि वे जिस तिरस्कार, दुत्कार और अपमान को झेल रहे थे इस योजना के कारण उनका खोया हुआ आत्मसम्मान, गौरव औऱ आत्मनिर्भरता वापस मिल गई हैं क्योंकि अब उन्हें किसी भी चीज के लिए किसी का मुहं नहीं ताकना होगा और ना ही किसी की दो बाते सुननी होगी।

Read: रमाई आवास घरकुल योजना 2024

योजना के मूलभुत बिंदु

हम सभी जानते हैं कि, भारत में बुजुर्गो की क्या स्थिति हैं और हमारे बुजुर्ग किस घुटन के दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि उम्र के इस मोड पर आपको अपने ही परिवार पर एक बोझ बन गये हैं और परिवार वाले उन्हें हीन व तिरस्कार की नजर से देखते हैं लेकिन अब देर-सबेर भारत सरकार ने अपने बुजुर्गो का दामन थाम ही लिया है और फैसला किया हैं कि, अब हमारे बुजुर्गो को किसी का मुहं ताकना नहीं पडेगा और ना वो किसी चीजे के लिए किसी के मोहताज बनेगे। अपनी इसी उद्धेश्य की पूर्ति के लिए भारत सरकार ने, अपनी बुजुर्ग कल्याणकारी योजना अर्थात् राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2022 शुरु की हैं जिसके मुल बिंदु, इस प्रकार से हैं-

  • उन्हें अपनी छोटी से जरुरत की पूर्ति के लिए किसी की दो बाते नहीं सुननी होगी,
  • सुबह-शाम की व्यायाम के लिए किसी की खुशामद नहीं करनी होगी,
  • हमारे बुजुर्गो को आत्मग्लानि का जहन नही पीना पड़ेगा,
  • दुत्कार और तिरस्कार से पीछा छूटेगा,
  • इन उपकरणो की मदद से हमारे बुजुर्ग अपना वर्तमान और भविष्य बदले सकेंगे,
  • हमारे बुजुर्गो को दूसरो का मुंह ताकने से रोकना,
  • उन्हें किसी का मोहताज बनने से रोकना,
  • हमारे बुजुर्ग अपनी दैनिक जरुरतो की पूर्ति खुद कर सकें इस काबिल बनाना,
  • जीवन की छोटी-छोटी चीजो की जरुरतो के लिए दुसरो की खुशामद करने से रोकना,
  • उन्हें आत्मनिर्भर औऱ आत्मसशक्त बनाना,
  • हमारे बुजुर्गो को एक स्वाभिमानपूर्ण जीवन प्रदान करना व
  • हमारे बुजुर्गो को एक नई पहचान प्रदान करना आदि।

उपरोक्त वे मूलभुत बिंदु है जिसे सरकार अपनी इस योजना के माध्यम से पूरा करना चाहती हैं।

योजना की कुछ शर्तो पर आपकी नजर

इस योजना का लाभ हमारे  सभी बुजुर्गो को मिले इसके लिए कुछ शर्ते तय की गई जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • योजना के तहत दिये जाने वाले मुफ्त सहायक उपकरण परिवार में मौजूद बुजुर्गो की संख्या पर निर्भर होगी,
  • परिवार में यदि, बुजुर्गो की संख्या 1 से अधिक हुई तो उपकरणो में कमी की जा सकती हैं,
  • सहायक उपकरणो के वितरण के लिए सरकार, जांच शिविर लगायेगी जहां पर आपकी जांच डॉक्टरो द्धारा होने के बाद ही आपको सहायक उपकरण दिये जायेगे और ये जांच बिलकुल मुफ्त होगी आदि।

उपरोक्त शर्तो के आधार पर ही हमारे बुजुर्गो को आत्मनिर्भन बनाने वाले उपकरण दिये जायेगे जो उन्हे एक नया जीवन देंगे।

Read: नोनी सुरक्षा योजना 2024

बुजुर्गो को मिलेगा आत्मनिर्भर औऱ स्वाभिमान से भरा जीवन इन जीवन सहायक उपकरणो से

भारत सरकार की तरफ से हमे बुजुर्ग आत्मनिर्भर और स्वाभिमानपूर्ण जीवन जी सकें इसके लिए कुछ जीवन सहायक उपकरणो का वितरण सरकार द्धारा हमारे बुजुर्गो को किया जायेगा जिनकी सूची इस प्रकार से हैं-

  • वॉकिंग स्टिक,
  • एल्बो कक्रचेस,
  • ट्राईपौड्स व क्वैडपोड,
  • व्हील चेयर,
  • श्रवण यंत्र,
  • स्पेक्टल्स व
  • कृत्रिम मंडेचर्स आदि उपकरण।

उपरोक्त उपकरणो को मुफ्त वितरण हमारी सरकार द्धारा हमारे सभी चयनित लाभार्थियो को किया जायेगा ताकि वे एक आत्मनिर्भर और स्वाभिमानपूर्ण जीवन जी सकें।

योजना का लाभ देने लिए इन कसौटियो पर आपकी पात्रता कसी जायेगी

इस योजना का लाभ हमारे सभी योग्य बुजुर्गो को मिले इसके लिए सरकार ने हमारे बुजुर्गो की पात्रता को तय करने के लिए कुछ कसौटिया तय की गई हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • आवेदनकर्ता बुजुर्ग स्थायी तौर पर भारत का नागरिक होना चाहिए,
  • आयु 60 साल या इससे अधिक होना चाहिए लेकिन कम नहीं,
  • आवेदनकर्ता बुजुर्ग बी.पी.एल, आर्थिक तौर कमजोर, छोटे वर्ग के बुजुर्गो या वृद्ध श्रेणी का ही होना चाहिए,
  • सम्पन्न परिवार के बुजुर्गो को इसका लाभ नहीं दिया जायेगा,
  • आवेदन करने वाले हमारे बुजुर्गो को भूलेख मेडिकल स्तर पर सत्यापित होना चाहिए आदि।

उपरोक्त मानदण्डो पर आपको पात्रता तो तय करने के बाद ही आपको इस योजना के तहत लाभ दिया जायेगा।

योजना में आवेदन के लिए इन कागजातो की पूर्ति करनी होगी हमारे बुजुर्गो को

योजना में आवेदन के लिए हमारे बुजुर्गो को जिन-जिन कागजातो की पूर्ति करनी होगी उसकी एक सूची इस प्रकार है –

  • अपनी पहचान को सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड बेहद जरुरी हैं,
  • पहचान पत्र व राशन कार्ड,
  • वृद्धा पेंशन से संबंधित दस्तावेजो की नकल,
  • हमारे आवेदक को बी.पी.एल प्रमाण पत्र देना होगा,
  • अगर हमारा आवेदक पहले से कोई पेंशन ले रहे हैं तो उसके सभी कागजातो की नकल,
  • भूलेख मेडिकल जांच मे आवेदक द्धारा मांगे गये उपकरण का विवरण होना चाहिए,
  • शारीरिक अक्षमता या दिव्यांगता की स्थिति में प्रमाण पत्र की नकल आदि।

उपरोक्त दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे सभी बुजुर्ग लोग इस योजना का लाभ ले पायेगे।

Read: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024

इन बिंदुओ के तहत करना होगा हमारे बुजुर्गो को आवेदन

इस योजना में आवेदन के पूरे स्वरुप को सरकार के द्धारा बेहद आसान रखा गया हैं ताकि हमारे सभी बुजुर्ग इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकें। हमारे बुजुर्ग इन बिंदुओ को पूरा करते हुए इस योजना में आवेदन कर सकते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सबसे पहले हमारे सभी बुजुर्गो को इस योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम अपने बुजुर्गो की सुविधा के लिए लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार हैं –https://www.alimco.in/index.aspx,
  2. हमारे सभी बुजुर्गो को इस लिंक पर क्लिक करना होगा,
  3. अब आपको इसके होम पेज पर जाना होगा,
  4.  होम पेज पर हमारे सभी बुजुर्गो को ’’ वयोश्री पंजीकरण 2024 ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर उन्हे क्लिक करना होगा,
  5.  उन्हें एक आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसे उन्हें ध्यानपूर्वक सभी जानकारी सही-सही दस्तावेजो के अनुसार होनी चाहिए,
  6. इसके बाद हमारे बुजुर्गो को सभी मागी गई दस्तावेजो की एक नकल को अपलोड करना होगा,
  7.  हमारे बुजुर्गो क आवेदन फॉर्म जमा कराने के लिए सुरक्षा चरण को पूरा करना होगा,
  8. इसके बाद उन्हें अपने आवेदन फ़ॉर्म को सबमिट कर देना होगा बस इतना करते उनका आवेदन इस योजना में हो जायेगा।

उपरोक्त चरणो को पूरा करने के बाद हमारे भी बुजुर्ग लोग इस योजना का लाभ लेकर बिना किसी के मोहताज बने एक आत्मनिर्भर औऱ स्वाभिमानपूर्ण जीवन जी पायेगे।

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये , इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलेगी , धंन्यवाद।

FAQ’s

योजना को लेकर आपके Q. और हमारे Ans.

इस योजना को लेकर हमें आपकी तरफ से और हमारे बुजुर्गो की तरफ से कई Q. मिले हैं जिनका हमने इस प्रकास से Ans. दिया है-

Q– योजना का मौलिक लक्ष्य क्या है?

Ans. – हमारे बुजुर्र आत्मनिर्भर, आत्मसंतुष्टिपूर्ण, आत्मसशक्त और आत्मसम्मानपूर्ण जीवन जीये बिना किसी के तिरस्कार के और दुत्कार के औऱ अपने जीवन की छोटी से छोटी व दैनिक जरुरतो के लिए किसी के मोहताज ना बने।

Q– इस योजना का लाभ किन राज्यो को मिलेगा?

Ans. – इस योजना का लाभ हमारे सम्पूर्ण भारत के सभी बुजुर्गो को मिलेगा।

Q.- योजना के तहत हमारे बुजुर्गो को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जायेगा ?

Ans. – योजना के तहत हमारे बुजुर्गो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें जीवन सहायक उपकरण प्रदान किया जायेगा ताकि वे एक आत्मसम्मानपूर्ण जीवन जी सके।

Q– योजना के किस उम्र के बुजुर्गो को लाभ दिया जायेगा?

Ans. – योजना के तहत हमारे बुजुर्ग की उम्र 60 या इससे अधिक होना चहिए लेकिन इससे कम नहीं।

Q– इस योजना में, आवेदन के लिए हमारे बुजुर्गो को किन-किन चीजो की जरुरत होगी?

Ans. – इस योजना में आवेदन करने के लिए हमारे आवेदको को अर्थात् बुजुर्गो को योजना के अनुसार तय सभी दस्तावेजो और पात्रताओ को पूरा करना होगा।

Q– ऑनलाइन आवेदन कर सकते है योजना में ?

Ans. –  जी हां। हमारे सभी बुजुर्ग अपने घरो में बैठे-बैठे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं औऱ योजना का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Comment