स्टार्स योजना 2024| STARS Yojana |Check Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्टार्स योजना 2024

आप सभी विद्यार्थियो को विस्तार से आपके शैक्षणिक विकास के लिए जारी स्टार्स योजना 2024 के बारे मे बतायेगे।

स्टार्स योजना 2024 के साथ ही साथ हम आपको बता देना चाहते है कि, स्टार्स योजना का क्रियान्वयन शुरुआती तौर पर केवल  5 राज्यो  जैसे कि – हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान औऱ केरला  में, किया जायेगा जहां पर योजना के सफल  होने पर इस योजना को भारत के अन्य शेष बचे राज्यो मे, लागू करके  उन राज्यो के विद्यार्थियो को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा

स्टार्स का फुल फॉर्मSTARS ( Scheme for Transformational and Advanced Research in Sciences ) (विज्ञान में परिवर्तनकारी और उन्नत अनुसंधान के लिए योजना) योजना के तहत, सभी राज्यो मे, युद्ध स्तर पर स्कूलो व शैक्षणिक संस्थानो का काया – पलट किया जायेगा, स्कूलो मे, बेहतर व विश्व-स्तरीय शैक्षणिक सुविधायें उपलब्ध करवाई जायेगी  ताकि आप सभी विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके औऱ अपना सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें।

Short Details Of STARS Yojana 2024

योजना का नामस्टार्स योजना
किस ने लांच कीभारत सरकार
उद्देश्यशिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाना।
लाभार्थीभारत के विद्यार्थी।
आधिकारिक वेबसाइटजल्दी लॉन्च की जाएगी
साल2024

STARS Yojana – मौलिक व प्राथमिक लक्ष्य क्या हैं?

Scheme for Transformational and Advanced Research in Sciences हमारे सभी विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, उनका सतत शैक्षणिक विकास हो इसके लिए भारत सरकार ने, राष्ट्रीय स्तर पर स्टार्स योजना को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य है देश के सभी स्कूलो को सुविधा सम्पन्न बनाना, स्कूलो में बेहतर सुविधायें प्रदान करना, विद्यार्थियो को समावेशी शिक्षा प्रदान करना और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना ही इस योजना का मौलि लक्ष्य हैं।

तुंहर सरकार तुंहर द्वार

स्टार्स योजना 2024– मौलिक लाभ व विशेषतायें क्या है?

  • देश के सभी विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक विकास हो  इसके लिए भारत सरकार ने, राज्य सत्र पर स्टार्स योजना को लांच किया,
  • इस योजना का पूरा संचालन शिक्षा मंत्रालय द्धारा किया जायेगा,
  • योजना का लाभ सभी को मिले इसके लिए कुल 5,717 करोड़ रुपयो का बजट जारी किया गया है,
  • दूसरी तऱफ इस कल्याणकारी व शैक्षणिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए  विश्व बैंक द्धारा कुल 3,700 करोड़ का आर्थिक सहायता भी प्रदान की जायेगी,
  • योजना के तहत शिक्षा के क्षेत्र का काया – पलट किया जायेगा,
  • सभी स्कूलो को बेहतर बनाया जायेगा,
  • स्कूलो मे, वर्ल्ड क्लास सुविधायें उपलब्ध की जायेगी,
  • योजना के शुरुआती चरण मे, इस योजना को केवल 6 राज्यो जैसे कि – हिमाचल  प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र व केरला मे ही लागू किया जायेगा व योजना के सफल रहने पर इस योजना को देश के अन्य शेष राज्यो में, लागू किया जायेगा,
  • इस योजना की मदद से देश के सभी   विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी,
  • उनका सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित होगा और
  • अन्त मे, हमारे सभी विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा आदि।

किन 5 राज्यो मे, लागू की जायेगी स्टार्स योजना 2024?

शुरुआती तौर पर राज्य के कुल 5 राज्यो में, इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • हिमाचल प्रदेश,
  • मध्य प्रदेश,
  • राजस्थान,
  • केरला,
  • उड़ीसा व
  • महाराष्ट्र आदि।

देश मे सभी विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्राप्ति होगी, भारत सरकार द्धारा चलाई जा रही शैक्षणिक योजनाओं का क्रियान्वयन सुगमतापूर्वक सम्पन्न हो औऱ  कुल मिलाकर पूरे राष्ट्र का शैक्षणिक विकास हो इसक लिए भारत सरकार ने, राष्ट्रीय  स्तर पर स्टार्स योजना को लाचं किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम  आपको इस लेख मे, प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना में, आवेदन करके  इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

मुख्यमंत्री आवास योजना  2024

Leave a Comment