WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme 2024 | Apply Online | Registration

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme 2024

पश्चिम बंगाल सरकार के द्धारा आधिकारीक तौर पर राज्य की सभी बालिकाओँ को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने और उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए राज्य स्तर पर WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme 2024 को लांच किया गया है जिसके तहत हमारी सभी बालिकायें आसानी से इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकती है और इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकते है।

हम, आपको बता दें कि, इस कल्याणकारी योजना के तहत कन्याश्री योजना के सभी लाभार्थी लड़कियां, उत्कर्ष योजना के तहत आवेदन करके अपना कौशल – विकास कर सकते है और रोगजार करके अपना आर्थिक सशक्तिकरण कर सकते हैं, सभी लाभार्थियों को कुल 25,000 रुपयो आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, दैनिक तौर पर आपको 50 रुपयो का स्टीपेंड प्रदान किया जायेगा और साथ ही साथ WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme 2022 के तहत कोर्स पूरा हो जाने के बाद सभी बालिकाओँ को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किया जायेगा।

अन्त, आप सभी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें इसके लिए हम, अपने इस आर्टिकल में आप सभी को विस्तार से WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme 2022 की पूरी जानकारी प्रदान करेंग ताकि आप राज्य की सभी बालिकायें इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme 2024– संक्षिप्त परिचय

योजना का नाम क्या है?WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme
योजना का शुभारम्भ किसने किया?पश्चिम बंगाल सरकार
योजना का उद्धेश्य क्या है?राज्य की बालिकाओँ का कौशल – विकास करना
योजना का लाभ / फायदा क्या है?कौशल विकास करके बालिकाओँ को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करना
योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा?राज्य की सभी 18 साल से कम और उच्च शिक्षा प्राप्त रही बालिकाओँ को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया क्या है?ऑनलाइन
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक क्या है?यहां पर क्लिक करें
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर क्या है?033 2324 7566

मौलिक लक्ष्य क्या है?

प.बंगाल सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर राज्य स्तर पर WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme 2024 का शुभारम्भ किया गया है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य की बालिकाओं का कौशल  – सशक्तिकरण करना और उन्हें रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करना ताकि हमारी सभी बालिकायें रोजगार करके ना केवल आर्थिक तौर पर मजबूत हो सकें बल्कि आत्म निर्भऱ बनकर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य है।

लाभ व विशेषतायें क्या है?

आइए अब हम, आप सभी को विस्तार से WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme 2024 के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं के बारे में चरण – बद्ध तरीके से जानकारी प्रदान करते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. कन्याश्री योजना के सभी लाभार्थी लड़कियां, उत्कर्ष योजना के तहत आवेदन करके अपना कौशल – विकास कर सकते है और रोगजार करके अपना आर्थिक सशक्तिकरण कर सकते हैं,
  2. इस योजना के तहत बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि हमारी सभी बालिकायें आसानी से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें,
  3. पूरी लाभार्थी राशि, सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जायेगी,
  4. सभी लाभार्थियों को कुल 25,000 रुपयो आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  5. कन्याश्री योजना और उत्कर्ष प्रकल्प योजनायें मूलत – स्वपनो भोर योजना से जुडी हुई है,
  6. दैनिक तौर पर आपको 50 रुपयो का स्टीपेंड प्रदान किया जायेगा,
  7. इस योजना के तहत सभी लाभार्थी कन्याओँ को मूलत कई प्रकार के कोर्स फ्री में प्रदान की जायेगी,
  8. WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme 2024 के तहत कोर्स पूरा हो जाने के बाद सभी बालिकाओँ को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किया जायेगा और
  9. सभी कन्याओं का सामाजिक व आर्थिक विकास करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकती है आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme 2024 के तहत मिलने वाले लाभों व विशेषताओँ के बारे में बताया ताकि आप जल्द से जल्द आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें

 आवेदन हेतु क्या योग्यता व पात्रता चाहिए?

इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताओँ की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  1. बालिका की शादी 18 साल से पहले नहीं होनी चाहिए,
  2. सभी बालिकायें अध्ययनरत होनी चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी योग्यताओँ की पूर्ति के बाद हमारे सभी आवेदक बालिकायें इस योजना में आवेदन कर सकती है।

How to Apply Online?

प.बंगाल के हमारे सभी नागरिक सिर्फ कुछ चरणो को पूरा करके WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme 2024 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले हमारे सभी आवेदकों को WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme 2024 आघिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जिसके लिए आपको इस लिंक – gov.in/swapno_bhor पर क्लिक करना होगा – जो कि, इस प्रकार का होगा –
WB Swapno Prakapa Scheme
  • इसके बाद आपको होम – पेज पर ही Apply Now का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब यहां पर अपने जिले, सेक्टर और पिनकोड को दर्ज करना होगा और ’’ सर्च ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें कई प्रकार को कोर्सों की जानकारी होगी और उसके आगे ही आपको ’’ Click Here to View Training Centers ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको किसी एक ट्रैनिंग सेन्टर का चयन करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Click to View Course के विकल्प का चयन करना होगा,
  • अब आपके सामने यहां पर एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और अन्त में, आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

WB Swapno Bhor Prakalpa Scheme 2024 – सम्पर्क करें

WB Swapno Prakapa Scheme 3

हमारे किसी भी आवेदक, यदि इस योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या का समाना करना पड़ता है तो वे आसानी से उपरोक्त सम्पर्क विवरणों पर सम्पर्क करके अपनी सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment