Zoom App Kaise Use Kare In Hindi
हमारा ये लेख हमारे युवाओं, आधुनिकता प्रेमियो और ऑनलाईन रहने वालो को समर्पित हैं क्योकि हम अपने इस लेख में आपको How To Use Zoom Ap In Hindi: ज़ूम अप्प डाउनलोड के बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकी आप इस योजना का लाभ ले सके और दूसरो को भी प्रोत्साहित कर सकें।
हम अपने इस लेख में आपको How To Use Zoom App ज़ूम अप्प डाउनलोड करें, कैसे इसमें अपना खाता बनाये, कैसे इसका प्रयोग करें और साथ ही साथ इस ऐप्प से होने वाली हानियों के बार में भी बतायेगे ताकि आप अपने विवेक का प्रयोग करते हुए इस ऐप्प का सकारात्मक प्रयोग कर सकें।
आईए जानते हैं Zoom App के बारे में व इसके लाभो के बारे में
Zoom App एक एप्लीकेशन हैं जो कि, ऑनलाइन घर में बैठे-बैठे आपको मीटिंग करने की सुविधा प्रदान करती हैं ताकि आप सरलता और सहजता से अपनी मीटिंग को सम्पन्न कर सकें। इस ऐप्प की सहायता से आप एक साथ 100 लोगो की मीटिंग में शामिल हो सकते हैं व दूसरो को शामिल कर सकते हैं। इस ऐप्प के दो रुप हैं – पहला मुफ्त हैं जिसके तहत आप किसी भी मीटिंग में 100 लोगो को शामिल कर सकते हैं और दूसरे रुप को खरीदना पड़ता हैं जिसके तहत आप 100 से अधिक लोगो को अपनी मीटिंग में शामिल कर सकते हैं।
इसके लाभो पर नजर डाले तो हम पाते है कि,
- इससे आप कहीं से भी कभी भी बेरोक-टोक अपनी मीटिंग कर सकते हैं,
- इसके प्रयोग से आपको दौड़-धूप करने की जरुरत नहीं हैं,
- आप यदि बीमार हैं तो घर से ही कर सकते हैं मीटिंग,
- अपने आगामी मीटिंगो को पहले से निर्धारित कर सकते है,
- इसके प्रयोग से हमारे समय की बड़े पैमाने पर बचत होती हैं आदि।
इस प्रकार इस ऐप्प के कई सारे सकारात्मक प्रयोग हैं जिनका हम लाभ उठा सकते हैं ।
आईए जानते हैं Zoom App से होने वाली हानियों के बारे में
वैसे तो Zoom App के कई सारे लाभ हैं पर इसके साथ-ही-साथ इसकी हानियां भी कम नहीं हैं जिससे हमारा और आपका परिचित होना बेहद जरुरी हैं।
भारत के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र, जागरण ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा हैं कि, Zoom App इसके प्रयोगकर्ताओँ की निजी जानकारीयों फेसबुक को बेच रहा हैं जिसकी वजह से भले ही आपका खाता फेसबुक पर हो या ना हो वो आपकी निजी जानकारीयों को देख सकते हैं और इसका गलत प्रयोग कर सकते हैं।
{Registration} One Nation One Health Card 2024, हेल्थ कार्ड
Zoom App के द्धारा आपके डाटा की चोरी और उससे बचाव के उपाय
हम आपको बताते हैं कि, किस तरह से Zoom App का प्रयोग करने पर आपके डाटा की चोरी होती हैं।
दरअसल फेसबुक, Zoom App के एक सॉफ्टवेयर एस.डी.के.एस का प्रयोगा करता हैं इसलिए जब आप Zoom App की मदद से कोई भी मीटिंग करते हैं तो आपकी पूरी जानकारी खुद व खुद फेसबुक पर मौजूद चोरो तक पहुंच जाती हैं।
इससे बचने के लिए और अपने डाटा की सुरक्षा के लिए आपको इसकी शर्तो के बारे में अच्छे से पढ़ना चाहिए और इसके तहत मांगी जाने वाली आज्ञाओं को अपने विवेक के अनुसार की स्वीकृति देनी चाहिए।
कई तरह से प्रयोग कर सकते हैं Zoom App को
हम आपको बताना चाहते हैं कि, Zoom App के कई सारे प्रयोग हैं जिसका आप लाभ उठा सकते हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
न्यू मीटिंग की सुविधा
यदि आप कोई नई मीटिंग करना चाहते हैं को इस ऐप्प का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप्प के भीतर ’’ मीटिंग ’’ के विकल्प पर क्लिक करके नई मीटिंग कर सकते हैं, पहले से हो रही मीटिंग में शामिल हो सकते हैं और आप चाहे तो दूसरो को भी इसमें शामिल कर सकते हैं।
मीटिंग में शामिल हो
अगर आप किसी कंपनी, संस्था या संगठन के कार्यकर्ता हैं और आपके पास उनका आई.डी पासवर्ड हैं तो आप उनकी पहले से चल रही या फिर नई मीटिंग में वही आई.डी पासवर्ड डालकर शामिल हो सकते हैं।
समय निर्धारित कर सकते हैं
इस ऐप्प का सबसे बड़ा लाभ ये हैं कि, इस ऐप्प के द्धारा आप अगले सप्ताह, अगले महिने या अगले कुछ दिनों में होने वाली मीटिंग को पहले से ही निर्धारित कर सकते हैं। इससे आपका समय भी बचेगा, आपकी मीटिंग सही ढंग से पूरी होगी और साथ ही हमारे बीच तकनीकी ज्ञान का संचार होगा।
आप इस ऐप्प को उपरोक्त तरीके से भी प्रयोग कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।
Kerala Free Laptop Scheme 2024 | Online Registration | PDF Form
इस तरह से कर सकते हैं Zoom App को डाउनलोड
हम आपको बताना चाहते है कि, आप बेहद सरलता से और सहजता से Zoom App को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रयोग कर सकते हैं। इस विधि द्धारा कर सकते हैं डाउनलोड-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के ’’ प्ले-स्टोर ’’ पर जाना होगा,
- इसके बाद आपको ’’ खोज पट्टिका ’’ में ’’ Zoom Cloud Meeting App ’’ दर्ज करना होगा,
- इसके बाद एक सूची आयेगी जिसमे आपको इस ऐप्प को ढूढना होगा,
- ढूढने के बाद इसे इस्टॉल करना होगा,
- इंस्टॉल करने के बाद आप इस ऐप्प का सरलता से औऱ सहजता से प्रयोग कर सकते हैं।
उपरोक्त चरणों को पूरा करने के बाद आप इस ऐप्प को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रयोग कर सकते हैं।
Zoom App पर इस तरह से बना सकते हैं अपना खाता
हम आपको बताना चाहते है कि, जितना आसान और सरल इस ऐप्प को इंस्टॉल करना हैं उससे भी ज्यादा सरल इसमें अपना खाता बनाना हैं जो कि, इस प्रकार हैं-
- साइन-अप करें
सबसे पहले आपको साइन-अप करना होगा जिसके लिए आपको कुछ बिंदु पूरे करनें होगें जो कि, इस प्रकार हैं-
- जी-मेल एकाउंट,
- पहला नाम व
- आखिरी नाम
उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद ’’ मैं इसके सभी शर्तो के साथ सहमत हूं ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपके द्रारा दी गई जी-मेल पर सत्यापन कोड भेजा जाता हैं जिसे आपको कोड दर्ज करके सत्यापित करना होगा।
Zoom App के लिए पासवर्ड बनाईए
इसके अगले चरण में आपको अपने Zoom App के लिए एक पासवर्ड को बनाना होगा ताकि आपके अलावा और कोई इसका प्रयोग ना कर सकें। पासवर्ड बनाने के बाद आप लॉगिन कर सकते हैं और इस ऐप्प का प्रयोग कर सकते हैं।
उपरोक्त दो चरणों को पूरा करने के बाद आप इस ऐप्प पर सरलता से अपना खाता बना सकते हैं।
GST नंबर क्या है? और यह कैसे काम करता है